इस बार फिल्म को मना करने की वजह दरअसल रोल नहीं बल्कि कुछ और कारण है। आप को बता दें कि, भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बायोपिक बनाने की बात काफी समय से चल रही है, लेकिन अब तक कलाकार के फाइनल न हो पाने के कारण फिल्म शुरू नहीं हो पाई।फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर बना रहे हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए आमिर खान को चुना था। आमिर को स्क्रिप्ट पसंद भी आई थी, लेकिन फिर भी आमिर ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक आमिर ने फिल्म को स्क्रिप्ट और रोल के चलते नहीं बल्कि प्रॉफिट में मन मुताबिक हिस्सेदारी न मिलने के कारण फिल्म को छोड़ा है। आमिर अपनी हर फिल्म में प्रॉफिट में से 70 से 80 प्रतिशत हिस्सा लेते हैं। आमिर ने यही फॉर्मूला सिद्धार्थ के आगे भी रखा। लेकिन , सिद्धार्थ इतना मुनाफा देने के पक्ष में नहीं थे। इस कारण बात नहीं बन पाई और आमिर फिल्म से अलग हो गए। सिद्धार्थ अब नए हीरो की तलाश में हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान ने हां कर दी है, लेकिन शाहरुख फिलहाल ‘ज़ीरो’ में व्यस्त हैं।