Home मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पिपरई क्षेत्र के ढ़ोढ़िया गांव पहुंचे..

CM शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पिपरई क्षेत्र के ढ़ोढ़िया गांव पहुंचे..

11
0
SHARE

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पिपरई क्षेत्र के ढ़ोढ़िया गांव पहुंचे। जहां उन्होंने चार दिन पहले ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का निरीक्षण कर किसानों ने बातचीत की। मुख्यमंत्री श्री सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि अभी कुछ घोषणा करूंगा तो कांग्रेस वाले चिल्लाने लगेंगे कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने किसानों ने कहा कि टीवी देखते हो या अखबार पढ़ते हो। उसमें देख लेना। जो भी नुकसान की भरपाई होगी वहीं अशोकनगर जिले को भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ढ़ोढ़िया गांव करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर से पहुुंचे। करीब आधा घंटे तक रुकने के बाद वे चंदेरी के लिए रवाना हो गए। जहां से मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के 37 गांवों में उन्होंने देर रात तक रोड शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ भाजपा प्रत्याशी बाईसाहब यादव, लोनिवि मंत्री रामपाल सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, नवागत मंत्री जालम सिंह लोधी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया आदि मौजूद रहे।

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री से मिलने का अवसर ग्रामीणों ने नहीं गंवाया। ग्राम भीखली के एक यादव परिवार में शादी होने पर परिजनों ने मुख्यमंत्री को विवाह पत्रिका थमाते हुए कहा कि मामा आपकी भांजी की शादी है। इस पर श्री चौहान ने कहा कि अब चिट्‌ठी मिल गई है आने की जरूर कोशिश करूंगा।
इन गांवों में पहुंचे सीएम : चंदेरी से शुरू हुए रोड शो के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान नयाखेड़ा, पिपरोदा, बरोदिया, थूबोन, तारई, ढिचरी, भरियाखेड़ी, अमरोद, बक्सनपुर, रेंहटवास, सेमरीटंकी, मूडरा बहादरा, मलावनी, बमूरिया, छेवलाई, बर्रा, सिंघाड़ा, रूसल्ला पहुंचे, जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया।

ग्रामीण क्षेत्रों में रोड शो कर रहे मुख्यमंत्री को बक्सनपुर और खानपुर गांव के बीच अपने रथ से नीचे उतरकर चलना पड़ा। दरअसल यहां पर रास्ते से निकली 11 केवी लाइन नीची थी। जब वे पैदल निकल गए, इसके बाद लाइन बंद कराकर उसको बांस से ऊंचा कर रथ निकाला गया। वहीं कुकरेठा गांव के पास जब नदी से रथ नीचे निकला तो सीएम ने सिर्फ इतना कहा कि यहां के ग्रामीणों को पानी से नहीं निकलने दूंगा।

कांग्रेस के सांसद कांतिलाल भूरिया ने बरखेड़ा डांग में आदिवासी समाज की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को कांग्रेस ने टिकट दिया है वही असली यादव है। जबकि जिसे भाजपा ने टिकट दिया है वह नकली यादव है। जिले के आदिवासी मतदाताओं का वोट बैंक देखते हुए कांग्रेस ने सांसद कांतिलाल भूरिया की सभाएं आदिवासी क्षेत्रों में कराई है शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र सिंह यादव के पक्ष में दामोदर प्रसाद यादव , कांतिलाल भूरिया, हुकुम सिंह कराड़ा, जूना सोलंकी ने जनसपंर्क कर सभाएं ली।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव ने शुक्रवार को भोपाल में पत्रकार वार्ता आयोजित कर मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण करने की मांग की। श्री यादव ने कहा कि मतदाता सूची में ऐसे कई उदाहरण है जिनमें 10 से लेकर 15 साल तक उम्र के बच्चों के नाम जोड़े गए हैं। इस मामले को लेकर शनिवार को क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया केन्द्रीय निर्वाचन आयोग में मुख्य निर्वाचन अधिकारी भारत सरकार ओपी रावत से मुलाकात करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here