Home राष्ट्रीय PM मोदी और ईरानी राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर हुई बातचीत…

PM मोदी और ईरानी राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर हुई बातचीत…

15
0
SHARE

भारत और ईरान के बीच दोहरे कर से बचने, वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने और प्रत्यर्पण संधि की पुष्टि करने सहित नौ समझौते हुए हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश तथा ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लक्ष्य से ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ ठोस और फलदायी वार्ता की। दोनों नेताओं ने इस भेंट के दौरान क्षेत्रीय हालात पर भी विस्तृत चर्चा की।

संयुक्त वक्तव्य में पीएम मोदी ने कहा कि चाबहार पोर्ट के निर्माण में आपने (ईरान) जिस तरह का नेतृत्व उपलब्ध कराया, मैं उसके लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं। मैंने 2016 में तेहरान का दौरा किया था। अब आपके (हसन रूहानी) यहां आने से हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे।

हसन रूहानी ने कहा कि हम दोनों देशों (भारत और ईरान) के बीच रेलवे रिलेशन्स विकसित करना चाहते हैं। दोनों देशों (भारत और ईरान) के बीच के संबंध व्यापार और कारोबार से आगे जाएंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है, ”सभ्यताओं का मिलन, समकालीन संदर्भ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर रूहानी का भारत में स्वागत किया। उन्होंने लिखा है, ”दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, ऊर्जा, संपर्क, रक्षा और सुरक्षा तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर ठोस और फलदायी वार्ता की। इससे पहले रूहानी का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।

उसके बाद वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी से राष्ट्रपति भवन में मिले। राष्ट्रपति रूहानी का यह दौरा इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे के करीब एक महीने के बाद हुआ है। इसे भारत की तरफ से साथ संतुलन बनाने की दिशा के तौर पर देखा जा रहा है।

सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्व्राज ने रूहानी से भेंट कर उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी।

मोदी साल 2016 में ईरान दौरे पर गए थे। बीते 10 सालों में ईरान के किसी राष्ट्रपति का यह पहला भारत दौरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here