Home मध्य प्रदेश प्रदेश सरकार जनभावनाओं का सम्मान करती है CM श्री चौहान..

प्रदेश सरकार जनभावनाओं का सम्मान करती है CM श्री चौहान..

17
0
SHARE

मीना समाज के महासम्मेलन में शामिल हुये मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की सरकार जनभावनाओं का आदर करती है। सरकार का प्रयास है कि सभी को उनका हक और न्याय मिले। उन्होंने कहा कि मीना, मांझी, कीर और पारदी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिये केन्द्र सरकार से आग्रह किया जायेगा। श्री चौहान आज भेल दशहरा मैदान में मीना समाज के महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यमंत्री उद्यानिकी विभाग, श्री सूर्यप्रकाश मीणा भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की तेजी से तरक्की के लिये निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मीना समाज परिश्रमी समाज है और अपना कार्य पूरी मेहनत और ईमानदारी से करता है। मुख्यमंत्री ने भावान्तर भुगतान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि गेहूँ का समर्थन मूल्य 1735 रूपये घोषित हुआ है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है प्रदेश में किसानों को गेहूँ का भाव 2 हजार रूपये प्रति क्विंटल मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे मीना समाज के प्रेम की कच्ची डोर से बंधकर कार्यक्रम में आये हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री करोड़ीलाल मीना को सम्मानित किया और समाज की स्मारिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री एवं अतिथियों को समाज की ओर सेस्मृति चिन्ह भेंट किये गये।

महासम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री करोड़ीलाल मीना, प्रांताध्यक्ष श्री लाला राम मीना, विधायक श्री मेहरबान सिंह रावत, विधायक श्रीमती ममता मीना, विधायक श्री राम निवास रावत, ने भी संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here