Home फिल्म जगत सलमान के ड्रीम प्रोजेक्ट भारत’ की शूटिंग लंदन में शुरू..

सलमान के ड्रीम प्रोजेक्ट भारत’ की शूटिंग लंदन में शुरू..

12
0
SHARE

निर्देशक अली अब्बास जफर ने सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ पर काम शुरू कर दिया है. जफर ने सोमवार को ट्वीट किया, “ठिठुरते लंदन में ‘भारत’ पर काम शुरू, कुछ दिन यहीं रहेंगे. हम सब पर भगवान की कृपा रहे.”

यह तीसरी बार है जब सलमान और जफर एक-साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ पर साथ काम कर चुके हैं. ‘भारत’ वर्ष 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का एक आधिकारिक रूपांतर है.खबर है कि फिल्म की शूटिंग अबू धाबी, स्पेन, पंजाब और दिल्ली में होगी. ‘भारत’ 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म का अन्य विवरण व इसकी नायिका के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here