Home स्पोर्ट्स अजलन शाह कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय हॉकी टीम घोषित..

अजलन शाह कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय हॉकी टीम घोषित..

16
0
SHARE

मलेशिया में जल्द ही इपोह में प्रतिष्ठित 27वें सुल्तान अजलन शाह कप टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम भी हिस्सा लेने वाली हैं. और इसके लिए हाल ही में भरतीय हॉकी टीम की घोषणा भी कर दी गई हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी माह में 3 मार्च से होगी. टूर्नामनेंट के लिए जिस भारतीय टीम की घोषणा की गई हैं, उसमे 18 सदस्य होंगे. भारत की कमान अनुभवी मिडफील्डर सरदार सिंह को सौंपी गई है.

18 सदस्यीत टीम में 3 नए चेरों को भी जगह दी गई हैं. जहां सरदार सिंह को कप्तान बनाया गया हैं तो वहीं, उपकप्तान के रूप में रमनदीप सिंह के नाम का चयन किया गया हैं. यह टूर्नामेंट करीब 1 हफ्ते तक संचालित होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल 10 मार्च 2018 को खेला जाएगा. भारत के अलावा विश्व की कई बड़ी टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगा. जिसमे विश्व रैंकिंग में नंबर एक ऑस्ट्रेलिया, नंबर दो अर्जेंटीना, इंग्लैंड, आयरलैंड और मेजबान मलेशिया की टीमें भी भाग लेंगी. भारत ने मनप्रीत सिंह और गोलकीपर श्रीजेश को आराम दिया है. हॉकी इंडिया की ओर से घोषित की गई टीम में मनदीप मोर, सुमित कुमार और शैलानंद लाकड़ा के रूप में तीन नए खिलाड़ी शामिल किये गये हैं.

गोलकीपर: सूरज करकेरा, कृष्ण बी पाठक.
रक्षापंक्ति: वरुण कुमार, अमित रोहिदास, दिपसान टिर्की, सुरेंदर कुमार, मनदीप मोर, नीलम संजीव.
मध्यपंक्ति: एसके उथप्पा, सरदार सिंह (कप्तान), सुमित, नीलकांत शर्मा, सिमरनजीत सिंह.
अग्रिम पंक्ति: गुरजंत सिंह, रमनदीप सिंह (उपकप्तान), तलविंदर सिंह, सुमित कुमार (जूनियर), शैलानंद लाकड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here