Home फैशन लहंगे को देना है कुछ अलग लुक तो इन डिज़ाइन्स के बनवाएं...

लहंगे को देना है कुछ अलग लुक तो इन डिज़ाइन्स के बनवाएं ब्लाउज़..

26
0
SHARE

लहंगे के लिए स्टाइलिश ब्लाउज़ की तलाश कर रही हैं जो आपके ब्राइडल लुक को बनाएं अलग और खास तो आप कई तरह के पैटर्न को कर सकती हैं ट्राय. शीयर स्लीव, बोट नेक, एम्ब्रॉयड्रेड और स्वीटहॉर्ट नेकलाइन ऐसे पैटर्न हैं जो स्टाइल के साथ-साथ आपको मॉर्डन लुक भी देंगे. और तो और इन्हें आप लहंगे के अलावा बाद में साड़ी और स्कर्ट के साथ भी टीमअप कर सकती हैं.

.ऐसे ब्लाउज़ में शोल्डर्स थोड़े चौड़े होते हैं और फ्रंट डीप होता है. बोल्ड लुक के लिए ब्लाउज़ का ये पैटर्न बेस्ट रहेगा. शीयर दुपट्टे के साथ आपका ओवर ऑल लुक बहुत ही अच्छा लगेगा.अलग-अलग प्रिंट्स के साथ कोल्ड शोल्डर पैटर्न वाले ब्लाउज़ को भी आप अपने लहंगे के साथ कॉन्फिडेंटली कैरी कर सकती हैंअलग-अलग प्रिंट्स के साथ कोल्ड शोल्डर पैटर्न वाले ब्लाउज़ को भी आप अपने लहंगे के साथ कॉन्फिडेंटली कैरी कर सकती हैंशीयर का पैटर्न बहुत तेजी से आउटफिट्स में फॉलो किया जा रहा है. लुक को थोड़ा और स्टाइलिश बनाने के लिए आप शीयर के साथ एम्ब्रॉयड्रेड का कॉम्बिनेशन करें ट्राय.बैल स्लीव का पैटर्न भी ट्रेंड में इन है तो अगर आपने अभी तक ब्लाउज़ का स्टाइल फाइनल नहीं किया है तो एक बार इसे जरूर आजमाएंमॉर्डन ब्राइडल लुक के लिए स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ को करें अपने हंगे के साथ टीमअप जो बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा

बदलते सीज़न में अपने आप को कम्फर्टेबल रखना है तो एम्ब्रॉयड्रेड नेकलाइन के साथ ब्रोकेड, सिल्क या कॉटन वाले ब्लाउज़ स्टिच कराने का आइडिया बेस्ट रहेगा.पेप्लम ब्लाउज़ को वैसे तो हर एक बॉडी टाइप ब्राइड्स कैरी कर सकती हैं लेकिन अगर आपकी टमी थोड़ी निकली हुई है जिसे छिपाने के साथ ही आप अपने स्टाइल को मेनटेन भी रखना चाहती हैं तो पेप्लम स्टाइल बेस्ट रहेगा

ऑफ-शोल्डर का पैटर्न सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट्स में ही नहीं ट्रेडिशनल में भी बहुत पॉप्युलर हो रहा है. लहंगे के साथ ये स्टाइल बहुत अच्छा लगेगा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here