Home Uncategorized इस जगह पर आज भी मौजूद है माता सीता का मंदिर..

इस जगह पर आज भी मौजूद है माता सीता का मंदिर..

42
0
SHARE

ग्रंथो के मुताबिक बताया गया है कि रामायण में भगवान राम और माता सीता की कथा सुनने को मिलती है शास्त्रों के मुताबिक बताया गया है कि जो भी मनुष्य रामायण का पाठ करता है वह मोक्ष को प्राप्त करता है, आज हम रामायण में बताये गए माता सीता के दुखो का वर्णन करेंगे कि कैसे माता सीता ने अपनी पवित्रता को सही साबित किया?

कुछ धार्मिक भारतीयों के मुताबिक श्रीलंका में आज भी माता सीता का मंदिर है और वह वहां के लोगो के लिये भी अधिक प्रिय और पूज्यनीय भी है माता सीता का यह मंदिर श्रीलंका कि एक पहाड़ी पर स्थित है, इस मंदिर कि मान्यता है कि जो भी स्त्री सच्चे मन से कुछ मांगती है तो वह पूरी हो जाती है. खास बात यह है कि माता सीता के मंदिर के अलावा यहाँ और भी मंदिर है लेकिन सिर्फ माता सीता के मंदिर के आसपास बहुत अधिक वानर आज भी पहरा देते नजर आते हैं, कुछ लोगो का कहना है कि माता सीता के मंदिर के पीछे एक चट्टान है जिस पर बजरंगबलि के पैरो के निशाँन आज भी बने हुए है.

रामायण के मुताबिक भगवान राम ने रावण का वध करके माता सीता को अयोध्या वापस लेकर आये थे, लेकिन भगवान राम के मन में माता सीता कि पवित्रता पर संदेह था इसलिए रामजी ने माता को स्वीकार करने से मना कर दिया था, जिससे कि माता सीता ने अपनी पवित्रता को साबित करने के लिए अपने आपको अग्नि में सम्माहित करने कि कोशिश कि थी, लेकिन अग्नि देव ने उन्हें बचा लिया, वह आग में जले बिना वापस लौट आई जिसके बाद स्वर्ग से सभी देवता राम को सीता की पवित्रता का प्रमाण देने आए, जिसके बाद भगवान राम ने माता सीता को वापस स्वीकार कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here