इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में मनोज वाजेपयी एक पुलिस की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे तो वहीं रणदीप हुड्डा निगेटिव किरदार में नजर आएंगे। साथ ही प्रतीक बब्बर भी काफी दिनों बाद बड़े पर्दे पर दिखेंगे। फिल्म में वो निगेटिव रोल निभाएंगे।
फिल्म में टाइगर श्रॉफ ‘रॉनी’ नाम के किरदार को निभा रहे हैं। ट्रेलर में कुछ डायलॉग भी डाले गए है। जिसमें टाइगर को पुलिस स्टेशन में बांधकर पीटा जा रहा है और वह कह रहे हैं कि ‘जो ये तेरा टॉर्चर है वो मेरा वॉर्म अप है’। बता दें ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने वाली है।