बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए पहला दिन अच्छा रहा है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक लगभग 6.75 से 7 करोड़ रु. कमा लिए हैं. इस बात की जानकारी बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट पर दी गई है. इस तरह फिल्म ने पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘अय्यारी’ से अच्छी ओपनिंग ली है क्योंकि सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की फिल्म ने पहले दिन 3.36 करोड़ रु. की कमाई की थी. इस तरह छोटी स्टारकास्ट और कम बजट की इस कॉमेडी फिल्म ने ‘अय्यारी’ से दोगुनी कमाई की है. अगर अय्यारी के बजट की बात करें तो यह 60 करोड़ रु. बताया गया था जबकि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का बजट 25-30 करोड़ रु. के बीच बताया जाता है.
सोनू के टीटू की स्वीटी’ को ‘प्यार का पंचनामा’ फेम डायरेक्टर लव रंजन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नुसरत भरूचा, कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, आलोक नाथ और वीरेंद्र सक्सेना लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी ब्रोमांस और रोमांस के बीच झूलती है और लव रंजन का फंडा वही पुराना वाला रहा है कि औरत यानी की आफत.