Home फिल्म जगत PARI : ट्रेलर के जैसे हॉरर नहीं है परी की कहानी

PARI : ट्रेलर के जैसे हॉरर नहीं है परी की कहानी

11
0
SHARE

इन दिनों तो अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ खूब सुर्खियों में चल रही है. फिल्म में अनुष्का के भयानक लुक को देखकर हर कोई हैरान. पहली बार अनुष्का का इतना डरावना लुक देखने को मिल रहा है. फिल्म के अब तक 5 टीज़र और ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है और सब में ही अनुष्का अलग-अलग भयंकर रूप में सामने आई है. फिल्म के टीज़र इतने डरावने है कि उसे देखकर शायद आपको रात में नींद भी ना आए. फिल्म के टीज़र और ट्रेलर देखकर तो आप भी अब इस फिल्म के रिलीज़ होने का ही इंतजार कर रहे होंगे न. लेकिन यदि आप भी फिल्म परी देखने का मन बना रहे है तो फिल्म के बारे में कुछ बाते जरूर जान लीजिये-

फिल्म परी कि इन दिनों बहुत चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म बहुत डरावनी होगी. लेकिन एक बात आपको बता दे हॉलीवुड फिल्म और सबसे ज्यादा डरावनी फिल्म कही जाने वाली The Exorcistls को देखकर ही परी बनाई गई है. जी हाँ… पर ही परी की कहानी भी आधारित है. अनुष्का ने पहली कई सारी हॉलीवुड फिल्मे देखी है इसके बाद ही उन्होंने इस फिल्म की स्टोरीलाइन तैयार की है.

फिल्म का नाम तो परी है इसे देखकर आप भी ये ही सोच रहे होंगे कि फिल्म में अनुष्का का नाम परी हो सकता है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. इस फिल्म में अनुष्का का नाम परी नहीं बल्कि रूखसाना है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर तो ये समझ आ रहा है कि इस फिल्म में अनुष्का का डबल रोल है लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है. फिल्म परी के टेक्नीशियन शाह आलम नाम की फिल्म की शूटिंग के दौरान शार्ट सर्किट से मौत हो गई थी. इस कारण से कुछ दिनों के लिए फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी.  इस फिल्म में अनुष्का एक विक्टिम का किरदार निभा रही है. ऐसी विक्टिम जिसके साथ शोषण होता है. फिल्म होली के मौके पर 2 मार्च को रिलीज़ की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here