इस साल फरवरी में ऑटो एक्सपो का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में कई बाइक्स, कारों को पेश किया गया। वहीं, इस साल कई बेहतरीन और पावरफुल बाइक्स की लॉन्चिंग होने जा रही है। इन बाइक्स में रॉयल इनफील्ड और बीएमडब्यू मोटररेड मोटरसाइकिल शामिल हैं। यहां हम आपको तीन लाख तक की कीमत में इस साल लॉन्च होने जा रही विभिन्न बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जानिए:
रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर 650 आईएनटी
इस साल 3 लाख रुपये से कम की कीमत में लॉन्च होने वाली बाइक में रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर 650 आईएनटी भी एक है। इस बाइक को कंपनी ने पिछले साल मिलान में पेश किया था। इसके बाद इसे भारत में राइडर मेनिया में भी पेश किया गया। रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर 650 आईएनटी में 650 सीसी का इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें छह गियरबॉक्स दिए गए हैं। संभावना है कि इसे कंपनी तकरीबन 2.8 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है।रॉयल इनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को भी इंटरसेप्टर 650 आईएनटी के साथ ही पेश किया गया था। इसमें कंपनी ने 648 सीसी का ट्विन इंजन दिया है। वहीं, 52 एनएम के टॉर्क के साथ यह बाइक आती है। रॉयल इनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में कुल 6 गियर बॉक्स और स्लिपर क्लच दिए गए हैं। हालांकि, इसकी कीमत रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर 650 आईएनटी से कुछ अधिक हो सकती है। बताया जा रहा है कि इस बाइक को तकरीबन 3 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।