राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने करुणाधाम आश्रम नेहरु नगर में ओपीडी स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ किया। ओपीडी में हर माह के अंतिम रविवार को सुबह 10 से 12 बजे तक एम्स या हमीदिया के न्यूरोलाजिस्ट मरीजों का निःशुल्क इलाज करेंगे। यह कार्य नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन एवं भारतीय विचार संस्थान के सहयोग से शुरु किया गया है। इसके अतिरिक्त डॉ रायजादा रोज सुबह 10 से 12 बजे तक होम्योपैथी उपचार करते हैं। डॉ रायजादा ने बताया कि जल्द ही दांतों के उपचार की व्यवस्था भी की जाएगी। इस दौरान माटी कला बोर्ड के चेयरमैन श्री रामदयाल प्रजापति एवं समाजसेवी उपस्थित थे।