Home स्पोर्ट्स MP के लाल का कमाल: समीर वर्मा बने स्विस ओपन जीतने वाले...

MP के लाल का कमाल: समीर वर्मा बने स्विस ओपन जीतने वाले तीसरे भारतीय…

16
0
SHARE
समीर ने अपने कौशल का परिचय देते हुए मात्र 36 मिनट में जोर्गेनसन को शिकस्त दी। दो सेट्स के इस खेल में भारतीय शटलर ने 21-15, 21-13 से जीत दर्ज की। इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने पर मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे ने समीर वर्मा को शुभकामनाएं दीं। यशोधरा राजे ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि मध्यप्रदेश के समीर ने स्विस ओपन खिताब जीता, उन्हें प्रदेशवासियों की ओर से बधाई।
खेल मंत्री के साथ ही सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी समीर वर्मा को शुभकामना देते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि आपने अपनी सफलता से हम सब को गर्वान्वित किया है, आपके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
गौर करने वाली बात ये है कि समीर इस खिताब को जीतने वाले तीसरे भारतीय पुरुष शटलर हैं। उनसे पहले किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय इस खिताब को जीत चुके हैं। समीर भी उन्हीं प्रतिभाओं में से एक हैं जिन्हें महान पूर्व भारतीय बैडमिंटन दिग्गज पुलेला गोपीचंद ने तराशा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here