दोनों राज्यों में 60-60 सीटें हैं, लेकिन इस बार 59-59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। कुल 599 कैंडिडेट मैदान में हैं। मेघालय में तो बीजेपी 25 साल में पहली बार 47 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। यहां अभी कांग्रेस की सरकार है। राज्य में कांग्रेस-बीजेपी और एनपीपी में त्रिकोणीय मुकाबला है।नगालैंड में एनपीएफ का सामना बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन से है। यहां अभी एनपीएफ सत्ता में है। बता दें कि नगालैंड और त्रिपुरा के नतीजे मेघालय के रिजल्ट के साथ 3 मार्च को आएंगे।
वहीं झुनहेबोतो जिले के अकुलूटो में पोलिंग बूथ के पास नागा पीपुल फ्रंट (एनपीपी) और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी (एनडीपीपी) कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इसमें 1 की मौत हो गई। वहीं, दो लोग जख्मी हो गए।