Home मध्य प्रदेश शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था…

शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था…

35
0
SHARE

स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट की स्थिति

स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस वर्ष शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से प्रारंभ होगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था एक अप्रैल के बाद की जायेगी।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि नवीन शैक्षणिक सत्र की अवधि बदलने के कारण इस शैक्षणिक सत्र में अतिथि शिक्षकों की समयावधि 28 फरवरी नियत की गई है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आयुक्त लोक शिक्षण, संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र, समस्त कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। विभाग ने जानकारी दी कि स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था शिक्षकों के रिक्त पदों, शिक्षकों के अवकाश और प्रशिक्षण पर जाने के कारण अस्थाई रूप से की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here