Home हिमाचल प्रदेश CM ने हिमाचल में ग्रामीण विकास राज्य संस्थान के लिए किया आग्रह…

CM ने हिमाचल में ग्रामीण विकास राज्य संस्थान के लिए किया आग्रह…

11
0
SHARE
मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की और राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण विकास का अलग से राज्य संस्थान खोलने के अलावा थुनाग में पंचायत राज प्रशिक्षण संस्थान के आधुनिकीकरण के लिए धन राशि प्रदान करने की मांग की।
उन्होंने भू-अभिलेखों के आधुनिकीकरण के लिए भी धन राशि प्रदान करने का आग्रह किया, जिसके लिए केन्द्रीय मंत्री ने प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।
श्री ठाकुर ने चालू वित्त वर्ष के दौरान आर-अर्बन योजना के अन्तर्गत राज्य के लिए दो और परियोजनाएं प्रदान करने का भी आग्रह किया और कहा कि पहले ही चालू वित्त वर्ष के लिए तीन योजनाएं स्वीकृत हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने थुनाग में पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के आधुनिकीकरण के लिए धन राशि प्रदान करने के लिए सैद्धांतिक तौर पर सहमति प्रदान की और आश्वासन दिया कि हिमाचल प्रदेश में जब भी आवश्यकता होगी विभिन्न परियोजनाओं के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here