भारतीय टीम को निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 सीरीज में मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा. कुसल परेरा की 66 रन की तूफानी पारी की बदौलत श्रीलंका ने जीत के लिए जरूरी 175 रन का लक्ष्य 9 गेंद शेष रहते महज पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारतीय टीम को निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 सीरीज में मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा. कुसल परेरा की 66 रन की तूफानी पारी की बदौलत श्रीलंका ने जीत के लिए जरूरी 175 रन का लक्ष्य 9 गेंद शेष रहते महज पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. प्रतियोगिता के प्रारंभिक मैच में टीम इंडिया की हार के बाद ओपनर शिखर धवन ने कहा, श्रीलंका ने पहले छह ओवर में ही हमसे मैच छीन लिया था. उन्होंने मेजबान टीम की जीत का श्रेय शानदार पारी खेलने वाले कुसल परेरा को दिया. परेरा ने भारतीय टीम के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 37 गेंद में 66 रन की पारी खेली.