Home मध्य प्रदेश तेज हवाओं के साथ राजधानी में फिर से बूंदाबांदी, रोज बदल रहा...

तेज हवाओं के साथ राजधानी में फिर से बूंदाबांदी, रोज बदल रहा मौसम का मिजाज…..

44
0
SHARE

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में शुक्रवार सुबह मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली, लेकिन शाम होते-होते मौसम का मिजाज बदला और बारिश हो गई। बारिश के बाद दोपहर में हो रही चुभन पैदा करने वाली धूप से राहत मिली और मौसम खुशगवार हो गया।दिन में आसमान एकदम साफ रहा और दोपहर होने तक गर्मी का असर भी बढ़ गया है। शाम को फिर से आसमान में बादल छाए और शहर के कई इलाके में बारिश हुई। बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बादल छाने और बूंदाबांदी होने से तापमान में मामूली गिरावट आई है।

मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के बाद किसानों में चिंता बढ़ा दी है, मौमस विभाग ने ओले गिरने और बारिश होने की संभावनाओं के चलते पहले ही अलर्ट जारी कर रखा है। इस बारिश से चना और गेहूं की फसल को नुकसान होने की पूरी संभावना है।
-मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है। राज्य के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री, इंदौर का 20 डिग्री, ग्वालियर का 14.4 डिग्री और जबलपुर का 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री, इंदौर का 32.6 डिग्री, ग्वालियर का 34.4 डिग्री और जबलपुर का 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here