Home फिल्म जगत आज रिलीज होगा October का ट्रेलर,..

आज रिलीज होगा October का ट्रेलर,..

10
0
SHARE

अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म ‘अक्टूबर’ का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है. इस फिल्म से 20 वर्षीय मॉडल बनिता संधू अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. इसी बीच खबरें गर्म है कि वरुण नई नवेली एक्ट्रेस बनिता संधू की बॉलीवुड यात्रा की तैयारी में मदद कर रहे हैं. वरुण, बनिता को लेकर काफी सुरक्षात्मक हैं और फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए उन्होंने बनिता को कई टिप्स दिए हैं. वरुण ने कहा, “बनिता सिर्फ 20 साल की है और उसे मीडिया के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि यहां कैसे काम करता है.”

इस दिनों अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग में बिजी वरुण कहते हैं, “मैं और शूजित दादा उन्हें मीडिया के बीच सहज और अच्छा महसूस कराने की कोशिश कर रहे हैं.शूजित सरकार द्वारा निर्देशित ‘अक्टूबर’ रोनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म में वरुण एक प्यारे और शरारती लड़के की भूमिका में हैं, जो आतिथ्य उद्योग में शामिल होने की कोशिश करता है. फिल्म में वह होटल प्रबंधन छात्र की भूमिका में नजर आएंगे. अभिनेता ने इसके लिए दिल्ली के एक होटल में शूटिंग की. फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here