Home क्लिक डिफरेंट सिंगर बने सुरेश रैना, खिलाड़ियों के बीच…

सिंगर बने सुरेश रैना, खिलाड़ियों के बीच…

11
0
SHARE

निदास ट्रॉफी में टीम इंडिया ने दूसरे मैच में शानदार परफॉर्म किया. अब उनका मुकाबला श्रीलंका से है. प्रेक्टिस के बीच में टीम इंडिया ने टाइम निकालकर खूब मस्ती की. मस्ती करते वक्त सुरेश रैना ने कुछ ऐसा किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. गाना गाने के शौकीन सुरेश रैना ने टीम इंडिया को किशोर कुमार का गाना सुनाया. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सुरेश रैना ने ‘ये शाम मस्तानी… मदहोश किए जाए’ पर परफॉर्मेंस देते दिखे.

जब वो गाना गा रहे थे तो दो गिरारिस्ट और कॉन्गा ड्रमर साथ खड़े थे और म्यूजिक दे रहे थे. उनकी इस परफॉर्मेंस को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने काफी पसंद किया. ये वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.  बता दें, सुरेश रैना बॉलीवुड फिल्म मेरठियां गैंग्सटर के लिए ‘तू मिली सब मिला’ गाने पर आवाज दे चुके हैं.

बता दें, टी-20 में 50 छक्के जड़ने वाले वो तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन चुके हैं. दूसरे टी-20 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने ये कारनामा किया. 74 छक्कों के साथ युवराज सिंह पहले स्थान पर हैं तो वहीं 69 छक्कों के साथ रोहित शर्मा दूसरी पोजीशन पर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here