Home स्पोर्ट्स निदाहास ट्रॉफी : भारत ने श्रीलंका से लिया बदला, छह विकेट से...

निदाहास ट्रॉफी : भारत ने श्रीलंका से लिया बदला, छह विकेट से दी मात…

38
0
SHARE
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 19 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 152 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 153 रनों का टारगेट रखा। जवाब में भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 153 रन बना लिए और यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
शुरुआती झटकों के बाद मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। पांडे ने 31 गेंदों पर 42 रन और कार्तिक ने 25 गेंदों पर 39 रन बनाए। सुरेश रैना ने भी 15 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से अकीला दनंजया ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। इस मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच रहे’ रहे शार्दुल ठाकुर ने टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया। मैच के दौरान बारिश के कारण एक घंटे का खेल खराब हो गया जिसके चलते मैच 19-19 ओवर का कर दिया गया था।
श्रीलंका की ओर से कुसाल मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 38 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। लेकिन इसके बाद शार्दुल की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट झटककर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया। शार्दुल ने 27 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि युवा आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर 21 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। जिससे भारत ने शुरूआती 10 ओवर में रन लुटाने के बाद अच्छी वापसी की।

मैच के दौरान शुरू में श्रीलंकाई बल्लेबाजों द्वारा तेजी से रन बनाने से ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा का पहले गेंदबाजी करने का फैसला उलटा पड़ गया है। श्रीलंका ने पहले दो ओवर में 24 रन जुटा लिये थे। बायें हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट ने पहले ही ओवर में 15 रन लुटा दिये। लेकिन भारत ने लगातार ओवरों में दो विकेट प्राप्त कर श्रीलंकाई टीम पर लगाम लगाई।

शार्दुल ने धनुष्का गुणतिलक 17 रन के नीजि स्कोर पर तीसरे ओवर में आउट किया, सुरेश रैना ने मिड विकेट पर शानदार कैच लपका। सुंदर ने फिर फार्म में चल रहे कुशाल परेरा को अगले ओवर में पवेलियन भेजा जो रिवर्स स्विप खेलने के प्रयास में विकेट खो बैठे। लेकिन इसके बाद कुसाल मेंडिस ने उपुल थरंगा (22) के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों के लिये परेशानी खड़ी करते हुए तीसरे विकेट के लिये 62 रन की भागीदारी निभाई, जिससे श्रीलंका ने 10 ओवर के बाद दो विकेट गंवाकर 94 रन बना लिये।

कुसाल मेंडिस ने अच्छी फार्म जारी रखते हुए भारतीय गेंदबाजों को नहीं बख्शा जबकि थरंगा दूसरे छोर पर उनका साथ निभाते रहे। शंकर ने इस खतरनाक दिख रही भागीदारी का अंत किया, उन्होंने 11वें ओवर में थंरगा को बोल्ड किया। लेकिन शंकर ने दो खराब गेंद फेंकी, जिस पर श्रीलंकाई कार्यवाहक कप्तान तिसारा परेरा (15) ने दो छक्के जड़ दिए। इस बीच कुसाल मेंडिस ने महज 31 गेंद में पांच पारियों में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया।

लेकिन भारत ने तेजी से तिसारा परेरा, जीवन मेंडिस और कुसाल मेंडिस के रूप में तीन विकेट झटककर वापसी की। श्रीलंकाई कप्तान शार्दुल ठाकुर की गेंद पर चहल को कैच दे बैठे। सुंदर ने जीवन मेंडिस को आउट किया। कुसाल मेंडिस चहल की गेंद पर रोहित को आसान कैच दे बैठे। शार्दुल ने फिर 19वें ओवर में दासुन शनाका (19) और दुष्मंत चामीरा को लगातार गेंद में आउट किया, हालांकि इस गेंदबाज के पास हैट्रिक का मौका था लेकिन वह इससे चूक गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here