Home मध्य प्रदेश राज्यपाल श्रीमती पटेल ने सैयदना साहब से सौजन्य भेंट की…

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने सैयदना साहब से सौजन्य भेंट की…

11
0
SHARE

राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने आज उज्जैन में मज़ारे नज़मी परिसर में बोहरा समाज के धर्मगुरू हिज होलीनेस सैयदना आलीकद्र मुफद्दल सैफुद्दीन साहब से सौजन्य भेंट की। राज्यपाल ने सैयदना साहब से कुशलक्षेम पूछी तथा उन्हें उपहार दिया। सैयदना साहब ने भी राज्यपाल को भेंटस्वरूप शॉल और माला दी। राज्यपाल ने मज़ारे नज़मी परिसर में स्थित बोहरा धर्मगुरूओं की मज़ारों पर भी अकीदत की माला पेश कर जियारत की।  इस अवसर पर विधायक डॉ. मोहन यादव और श्री जगदीश पांचाल भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here