मौसम के साथ-साथ हमारी स्किन की जरूरतें भी बदल जाती हैं. गर्मियों में चलने वाली तेज और गर्म हवाएं हमारी स्किन की नमी को छीन लेती है. जिसके कारण हमारी स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है, इसलिए गर्मियों के मौसम में स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के लिए स्किन का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है.
1- गर्मियों की तेज धूप त्वचा का रंग सांवला बना देती है, इसलिए जब भी धूप में जाए तो उसके पहले अपने स्किन पर सनस्क्रीन लोशन जरूर लगा ले. दिन में दो बार अपनी त्वचा को क्लींजिंग मिल्क से साफ करें, और फिर इसके बाद किसी अच्छे मॉश्चराइजर साबुन या फेसवॉश से अपने चेहरे को धोएं. मॉइस्चराइजिंग साबुन के इस्तेमाल से आपकी त्वचा को नमी मिलेगी.
2- अपने होठों को धूप से बचाने के लिए किसी अच्छे लिप बाम का इस्तेमाल करें. नियमित रूप से रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर बादाम के तेल, क्रीम, नरिशिंग क्रीम से चेहरे की मसाज करें. इसके अलावा रात को सोते वक्त नारियल या जैतून के तेल से अपने हाथ और पैरों की मसाज करें.
3- अपनी अपनी त्वचा को टैनिंग से बचाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच बेसन ले लें. अब इसमें आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच दूध डालकर अच्छे से मिलाएं, और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें.