Home राष्ट्रीय उपचुनाव नतीजे: गोरखपुर और फूलपुर में सपा निर्णायक बढ़त की ओर….

उपचुनाव नतीजे: गोरखपुर और फूलपुर में सपा निर्णायक बढ़त की ओर….

9
0
SHARE
सीएम योगी के गढ़ में 21वें राउंड तक बीजेपी उम्‍मीदवार उपेन्‍द्र शुक्‍ला को 2 लाख 94 हजार 947 वोट मिले हैं। वहीं सपा कैंडिडेट प्रवीण निषाद को 3 लाख 21 हजार 093 वोट मिले हैं। इस प्रकार सपा उम्‍मीदवार ने लगभग 26 हजार से ज्‍यादा वोटों की बढ़त बीजेपी उम्‍मीदवार पर बनाई है। वहीं फूलपुर में 26 वें चक्र की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नाग्रेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को 2 लाख 81 हजार 445 मत मिले हैं। जबकि बीजेपी प्रत्‍याशी को कौशलेंद्र पटेल को  2 लाख 41 हजार 664  मत प्राप्‍त हुए हैं। सपा उम्‍मीदवार ने इस प्रकार बीजेपी कैंडिडेट पर लगभग 39 हजार से ज्‍यादा वोटों की बढ़त बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here