Home मध्य प्रदेश गृह मंत्री की अध्यक्षता में होगी राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक…

गृह मंत्री की अध्यक्षता में होगी राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक…

10
0
SHARE

गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक 21 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जायेगी। यह बैठक विधानसभा परिसर में समिति कक्ष क्रमांक-4 में होगी।

बैठक में नगरीय विकास एवं पर्यावरण मंत्री, लोक निर्माण मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री भी शामिल होंगे। नगरपालिक निगम इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल के महापौर को भी बैठक में बुलवाया गया है।

बैठक में पुलिस महानिदेशक, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गृह, अपर मुख्य सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा, प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव लोकनिर्माण, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रमुख सचिव जनसम्पर्क, परिवहन आयुक्त, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास, प्रबंध संचालक सड़क विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण और क्षेत्रीय अधिकारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भी शामिल होने के लिये कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here