Home फिल्म जगत साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेदा’ की हिंदी में बनेगी….

साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेदा’ की हिंदी में बनेगी….

9
0
SHARE

तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के निर्देशक पुष्कर और गायत्री अब इस फिल्म को हिंदी में बनाएंगे. रिलायंस एंटरटेंमेंट, फ्राइडे फिल्मवर्क्‍स और वाई नॉट स्टूडियोस फिल्म का निर्माण करेंगे जिसकी पटकथा फिल्मकार नीरज पांडे लिखेंगे और वह इसके क्रिएटिव प्रोडयूसर भी होंगे. ‘विक्रम वेधा’ एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो मूल रूप से पुष्कर और गायत्री द्वारा लिखित और निर्देशित है.

रिलायंस एंटरटेंमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिबाशीष सरकार ने कहा, विक्रम वेधा हाल के दिनों की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के साथ एक बेहतरीन रचनात्मक टीम जुड़ रही है जो इस तरह की फिल्म के साथ वास्तविक रूप से न्याय करेंगे. पांडेय ने कहा कि यह एक ‘अनूठी’ एक फिल्म है जिसकी कहानी को दुनिया भर के हिंदी दर्शकों के लिए दोबारा पेश किया जाएगा. बता दें कि विक्रम वेदा में आर माधवन ने लीड रोल निभाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here