समर सीजन में हर रोज हजारों पर्यटक रोहतांग जाने को तैयार रहते हैं। एनजीटी के आदेशानुसार प्रशासन ने सैलानियों के वाहनों की संख्या सीमित कर डीजल इंजन 400 और पेट्रोल इंजन 800 कर दी है। वाहनों की संख्या सीमित कर देने से हजारों सैलानी रोहतांग के दीदार को तरसते हैं। हामटा और हलाण-एक पंचायत के पर्यटन स्थल को बहाल कर देने से सैलानियों को राहत मिल जाएगी। साथ ही मनाली आने वाले सभी सैलानियों को बर्फ के दीदार हो सकेंगे। अप्रैल महीने में ही रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बहाल हो जाएगा। हामटा और हलाणा पंचायत वाले स्नो प्वाइंट रोहतांग दर्रे के बहाल होने से पहले ही खुल जाएंगे, जिससे इन दिनों मनाली आने वाले सैलानी आसानी से बर्फ के दीदार कर सकेंगे।
हालांकि इस साल बर्फबारी न के बराबर है, लेकिन समर सीजन में सैलानियों की आमद बढ़ने की उम्मीद है। मनाली में हर साल 10 से 12 प्रतिशत सैलानियों की आमद बढ़ती है। 2016-17 में 42 लाख का आंकड़ा पार हो गया था। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि मनाली के कई पर्यटन स्थल विकसित होने की राह देख रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि अनछुए पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता में विकसित करें। एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि हामटा में शौचालय स्थापित किए जा रहे हैं। रविवार को सैलानी हामटा जा सकेंगे।