मौसम विभाग की माने तो 17 मार्च तक मौसम साफ रहेगा। वहीं, 18 मार्च से फिर पश्चिमी हवाएं सक्रिय होंगी, जिससे फिर से मौसम करवट बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। 21 मार्च तक मौसम के तेवर और कड़े होने की संभावना है। ऐसे में मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों समेत मैदानी इलाकों में भी पश्चिमी हवाएं असर दिखा सकती हैं। वहीं, शुक्रवार से प्रदेश में खिली धूप के चलते सभी इलाकों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है।