ऑस्ट्रेलिया में एक हैरान करने वाला वाक्या हुआ. कचरे में एक छिपकली और सांप को चिपका देख सभी हैरान थे. एनिमल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के पास जब कॉल पहुंचा तो उन्हें लगा कि टेप काफी बड़ा होगा तभी सांप और छिपकली चिपके हैं. लेकिन जैसे ही पहुंचे तो वो भी हैरान रह गए. दरहसल, वो एक छोटा सा टेप था.
उन्होंने बताया कि सांप छिपकली को शिकार बनाने के लिए कचरे में कूदा था. लेकिन दोनों ही टेप में चिपके रह गए. Wires Northern Rivers ने फेसबुक पर पोस्ट कर जानकारी दी है.दोनों को ही बचा लिया गया है. वॉटर सॉल्यूबल की मदद से उनको बाहर निकाल लिया गया है. स्नैक हैंडलर और वायर्स ने साथ काम किया. एक तरफ स्नैक हैंडलर सांप के मुंह को पकड़ा हुआ था तो वहीं वायर्स टेप को सुलझा रहे थे. दोनों को सही सलामत बचा लिया गया है.