मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कानून व्यवस्था की नई चुनौतियों और अपराधों के बदलते तरीकों व स्वरूपों को देखते हुए पुलिस प्रशासन को और प्रभावी बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। श्री चौहान आज मध्यप्रदेश पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
श्री चौहान ने सभी अधिकारियों को नवरात्र की बधाई दी। कार्यशाला में साइबर अपराध के नए स्वरूप, आंतरिक सुरक्षा के नए मुद्दे और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चर्चा हुई।
इस मौके पर गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह श्री के.के. सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।