Home फिल्म जगत अनुष्का शर्मा को इसने दिखाया Attitude…

अनुष्का शर्मा को इसने दिखाया Attitude…

7
0
SHARE

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों भोपाल में फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग में बिजी हैं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपनी शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो स्टोरी जारी करती रहती हैं. आमतौर पर जहां भी अनुष्का पहुंचती हैं, उनके चाहने वालों की भीड़ लग जाती है. लेकिन अनुष्का ने एक ऐसा वाक्या शेयर किया है जिसमें कोई उन्हें एटिट्यूड दिखा रहा है. रविवार को उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अस्तबल पर एक घोड़े के बगल में खड़ी हुई हैं. तस्वीर में घोड़ा अनुष्का की ओर न देखते हुए दूसरी तरह चेहरा किए हुए है, जब एक्ट्रेस बहुत एक्साइटेड दिख रही हैं. इसे इंस्टाग्राम पर जारी करते हुए उन्होंने लिखा, “देखो उसका एटिट्यूड! उफ!” अनुष्का की इस पोस्ट को 13 घंटों में 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

रविवार को उन्होंने सेट की एक और तस्वीर जारी की थी जिसमें एक क्यूट पपी कैमरे के पीछे की जिम्मेदारी संभालता नजर आया. सुई धागा’ में अनुष्का की जोड़ी पहली बार वरुण धवन के साथ जमेगी. इसमें अनुष्का ममता तो वरुण मौजी का किरदार निभाएंगे. सुई धागा’ की पटकथा मनीष शर्मा ने लिखी है. ‘दम लगा के हइशा’ के निर्देशक शरत कटारिया ने इसे निर्देशित किया है. ‘सुई धागा – मेड इन इंडिया’ आत्मनिर्भरता की कहानी है, जो 27 सितंबर को रिलीज होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here