मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर ‘कर्मश्री’ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शामिल हुए। श्री चौहान ने लोगों का आव्हान किया कि वे प्रदेश में बेटियों के मान-सम्मान बनाये रखने का संकल्प करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश को सबसे अग्रणी राज्य बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारों की बात करते हुए कर्त्तव्यों का भी पालन करें। उन्होंने आमंत्रित कवियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, ज्ञानी दिलीप सिंह, महंत चंद्रमादास और बड़ी संख्या में कविता प्रेमी उपस्थित थे।