मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज व्ही.आई.पी.रोड पर बड़ी झील के किनारे राजाभोज व्यू प्वाईंट का लोकार्पण किया। महापौर श्री आलोक शर्मा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भोपाल झीलों का शहर है। इस व्यू प्वाईंट से भोपाल को एक सौगात मिली है। उन्होंने उपस्थित बालिकाओं के साथ सेल्फी खिंचवाई। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य, पार्षद, जन-प्रतिनिधि और नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास भी उपस्थित थीं।