मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिले की बुदनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मांजरकुई, मंजाखेडी, सुकरवास और बाँकोट पहुँचकर जनसंवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचने वाले कृषकों के खातों में 16 अप्रैल को 200 रुपये क्विंटल के मान से अतिरिक्त राशि दी जाएगी। इस वर्ष 1735 रुपये क्विंटल मूल्य पर गेहूँ की खरीदी की जाएगी। खरीदी पूरी होने के बाद 265 रुपये क्विंटल के मान से पंजीकृत कृषकों के खातों में राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अप्रैल से श्रमिकों का पंजीयन शुरू हो जाएगा। दो हेक्टेयर तक के कृषक भी श्रमिक पंजीयन के लिये पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि आरबीसी में संशोधन कर राहत राशि एक लाख 20 हजार रुपए तक की गई है। मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्र योजना सहित शासन की अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2022 तक सभी के पक्के आवास बनाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने मांजरकुई में करीब 17 लाख की लागत के चार कार्यों का शिलान्यास तथा 24 लाख की लागत के कब्रिस्तान और सी.सी. रोड का लोकार्पण किया। उन्होंने सुकरवास में 18 स्कूली छात्र-छात्राओं को साईकिल दी।
की अनेक घोषणाएँ
मुख्यमंत्री ने इन चारों गाँवों की भजन मण्डलियों को संसाधन जुटाने 10-10 हजार रुपये की राशि तथा युवा टीम को क्रिकेट किट के लिए 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की। मांजरकुई में क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 25 हजार रुपये देने, मंजाखेडी में प्राथमिक विद्यालय का माध्यमिक विद्यालय में उन्नयन, स्कूल और मंगल भवन निर्माण, कोरकू टप्पर से शाला तक सीसी रोड, सुकरवास में हाईस्कूल भवन निर्माण, खेल मैदान तथा बाँकोट में खेल मैदान, मंगल भवन, आँगनवाड़ी भवन और नर्मदा का जल देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में अपेक्स बैंक प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव, वन विकास निगम अध्यक्ष श्री गुरु प्रसाद शर्मा, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा और खातेगाँव विधायक श्री आशीष शर्मा उपस्थित थे।