लम्बे समय तक मीडिया से जुड़े रोहित कुमार सावल ने आज यहां मीडिया सलाहकार, मुख्य मंत्री के तौर पर अपना कार्यभार ग्रहण किया। इसके उपरान्त, उन्होंने मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर से मुलाकात की और प्रदेश में मीडिया से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने में मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि रोहित कुमार सावल ने लम्बे समय तक मीडिया में कार्य किया है, जिसका उन्हें व्यापक अनुभव है। उन्होंने कहा कि रोहित सावल के मीडिया सलाहकार बनने से न केवल सरकार के मीडिया से सम्पर्क मजबूत होंगे, बल्कि सरकारी तंत्र में भी व्यवासायिक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मीडिया सलाहकार के अनुभव से सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को मीडिया के माध्यम से आम जन तक पहुंचाने में सहयोग मिलेगा।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. महेन्द्र धर्माणी, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रधान सचिव मुख्यमंत्री मनीषा नंदा तथा निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क अनुपम कश्यप भी इस अवसर पर मौजूद रहे।