Home Una Special अंब कॉलेज में वार्षिक समारोह की धूम..

अंब कॉलेज में वार्षिक समारोह की धूम..

15
0
SHARE

ऊना: महाराणा प्रताप राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अंब में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और पढ़ाई, खेलकूद अज्ञैर अन्य सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। कॉलेज प्राचार्य अलका शर्मा और कॉलेज स्टाफ सदस्यों ने मुख्यातिथि का अभिनंदन किया और उन्हें सम्मानित किया। विधायक ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया।

प्राचार्य ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। कार्यक्रम में डॉ. सुनील दत्त शर्मा और अनीता कुमारी ने मंच संचालन किया। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के तहत रिंकू ने मेरे रश्के कमर और अक्षय ने छल्ला गीत से तालियां बटोरी। जगमोहन और साथियों ने पहाड़ी नाटी से समां बांध दिया। रूपम और साथियों ने पंजाबी भंगडे़ की दमदार प्रस्तुति से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

एमकॉम के छात्रों ने माइम प्रस्तुत कर दर्शकों ने खूब सराहा। इस मौके पर प्रदेश विश्वविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले छात्र सौरभ, एचपीयू इंटर कॉलेज फुटबाल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल करने वाली कॉलेज की टीम, एचपीयू कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने वाले अमित ठाकुर, सुनील कुमार को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियां के ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये राशि प्रदान की। इस मौके पर चिंतपूर्णी मंडल भाजपा अध्यक्ष शाम मिन्हास, नर्वदा जसवाल, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष ऐडवोकेट संदीप शर्मा सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

इन्हें मिले पुरस्कार
अंब कॉलेज के वार्षिक समारोह में मुख्यातिथि ने रिंकू, अक्षय, रीना, मनीषा, मोनिका ठाकुर, रुचि ठाकुर, शिवानी, तमन्ना, मुस्कान, अक्षय, स्नेहलता, साक्षी, हनी चैधरी, रजनीषा, शुभम, रूपम, सोनल, काजल, नेहा, कृतिका, सक्षम, नवनीत, प्रत्यशा, शिवानी, नैंसी, इंदु, मोनिका, शिवानी, शिखा, मोनिका रानी, प्रतिभा, जगमोहन, मोनाली, दीक्षा, सुरुचि चौहान, सलमा बेगम, रेखा रानी, शैली जस्सल, कुमारी कल्पना, जगमोहन सिंह, आरती जसवाल, रुचि डोगरा, तनुज, अंजली शर्मा, शिखा धीमान, पल्लवी ठाकुर, आकांक्षा सूद, निष्ठा शर्मा, प्रियंका देवी, हिना मलिक, अंकिता कुमारी, अमित कुमार, संतोष कुमारी, भावना शर्मा, पूनम देवी, ममता देवी, रेखा रानी, शिवानी, शबनम, साक्षी कुमारी, रितिका, रुचिका शर्मा, अनु बाला, मंजू बाला, अंजना कुमारी, जसविंद्र कौर, रंजू बाला, श्वेता धीमान, काव्या सूद, प्रिया देवी, प्रियंका ठाकुर, साक्षी जरियाल, शिवानी डडवाल, मीनाक्षी भारद्वाज, प्रतीक कुमार, प्रीति, तनीशा श्रीधर, श्वेता ठाकुर, शिवानी, स्वाति, बरिंद्र कुमार धीमान, कल्पना देवी, कविता रानी, साहिल अत्री, लवली भाटिया, आरतडी, राजरानी, अभिलाषा और रजनीश जस्सल सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here