Home राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल, कल ढेर हुए थे चार...

जम्मू-कश्मीर कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल, कल ढेर हुए थे चार आतंकी…

13
0
SHARE

सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हलमतपोरा में चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं. पूरे इलाके को घेर लिया गयाजम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान आज एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. इससे पहले मंगलवार देर रात कुपवाड़ा के हलमतपोरा जंगली इलाके में घंटों चले मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था. तीन के शव बरामद हो चुके हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई शुरू की गई.

सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि हलमतपोरा में भीषण मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं.  पूरे इलाके को घेर लिया गया. पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों को इस मुठभेड़ में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, 6 से 7 आतंकियो के एक गुट ने हाल के दिनों में ही सरहद पार से घुसपैठ की थी. ये उसी ग्रुप के आतंकी है. माना जा रहा है कि इनका ताल्लुक जैश-ए-मोहम्मद से हो सकता है. पिछले कुछ समय से कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ज्यादा सक्रिय है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here