Home Bhopal Special राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने पदक विजेता तहसीलदार श्री सोनकिया को सम्मानित...

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने पदक विजेता तहसीलदार श्री सोनकिया को सम्मानित किया…

11
0
SHARE

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने 39वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2018 में सिल्वर मैडल जीतने पर तहसील हुजूर, भोपाल के तहसीलदार श्री विनोद सोनकिया को सम्मानित किया। प्रतियोगिता 21 से 25 फरवरी तक बेंगलुरु में हुई थी।

श्री गुप्ता ने कहा कि श्री सोनकिया ने व्यस्ततम शासकीय कार्यों के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि इन्हें विभाग द्वारा भी प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा।

श्री सोनकिया ने 100 मीटर रेस और 400 मीटर रिले रेस में सिल्वर मैडल जीता है। चैम्पियनशिप में पूरे देश के 30 वर्ष से अधिक उम्र के 4500 प्रतिभागी शामिल हुए थे। अब सोनकिया 4 सितम्बर से मलागा, स्पेन में होने वाली वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शामिल होंगे। श्री सोनकिया इसके पूर्व वर्ष 2016 में सिंगापुर में हुई एशियाड मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी शामिल हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here