Home स्पोर्ट्स Indian Women Cricket: इस वजह से राजेश्वरी गायकवाड़ को टीम में मिली...

Indian Women Cricket: इस वजह से राजेश्वरी गायकवाड़ को टीम में मिली जगह…

22
0
SHARE

चयन समिति ने महिलाओं की त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चोटिल एकता बिष्ट के स्थान पर राजेश्वरी गायकवाड़ को शामिल किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. बता दें कि इस टी-20 सीरीज  में चार मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में 3-0 से मात देकर सीरीज में सफाया किया था. इस करारी हार के बाद अब महिला क्रिकेट टीम के चाहने वालों की नजरें अब शुरू होने जा रही टी-20 सीरीज पर आकर टिक गई हैं.

अब जबकि यह अलग फॉर्मेट है. और भारत के कप्तान हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना जैसी खिलाड़ी हैं, तो उम्मीद है कि इस सीरीज में अच्छा परिणाम एक बार को शायद मिल सकता है.

त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत का मुकाबला आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों से होगा. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “एकता को उंगली में चोट के कारण 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वडोदरा में खेले गए तीसरे वनडे मैच में उन्हें चोट लगी थी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here