Home मध्य प्रदेश जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने विद्यार्थियों को दिये स्मार्ट फोन…

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने विद्यार्थियों को दिये स्मार्ट फोन…

12
0
SHARE

जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया पीजी कॉलेज में 500 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन का निःशुल्क वितरण किया। इस अवसर पर पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक और दतिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल भी उपस्थित थे।

मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि विद्यार्थियों को बदलते जमाने के साथ हाईटेक बनाने तथा डिजीटल इंडिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये मध्यप्रदेश सरकार स्मार्ट फोन प्रदान कर रही है। विद्यार्थी इनका उपयोग जिन्दगी को बेहतर बनाने और ज्ञान अर्जन के लिये करें।

दुर्गम ग्राम चूनाघाट में पहुंचाई बिजली : मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में सिंध नदी के किनारे दुर्गम ग्राम चूनाघाट में विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण किया। सौभाग्य योजना के तहत इस गांव में 12 लाख रुपये की लागत से तीन किलोमीटर दूर से बिजली लाई गई है। गांव रोशन होने पर ग्रामीणजन के चेहरों पर खुशी झलक साफ दिख रही थी।

रैपुरा में ग्रामीणों से रूबरू हुए जनसम्पर्क मंत्री : डॉ. मिश्र दतिया जिले के ग्राम रैपुरा पहुँचकर ग्रामीणजन से रूबरू हुए। उन्होंने नागरिकों की समस्यायें सुनीं और उनके निराकरण के निर्देश भी दिए।

जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार असंगठित मजदूरों के कल्याण के लिए अभिनव योजनाएं संचालित कर रही है। इस योजना में कृषि मजदूरों के अलावा लघु एवं सीमांत कृषक, घरेलू श्रमिक तथा ढ़ाई एकड़ तक जमीन वाले किसान पंजीयन करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here