रफ्तार के दीवानों के लिए सुजुकी जल्द ही एक पॉवरफुल बाइक लेकर आ रही है. यह बाइक GSX- S750 स्ट्रीट फाइटर नाम से आएगी. इसे कंपनी ने पिछले माह फरवरी में आयोजित हुए आॅटो एक्स्पो 2018 में शोकेस किया था. उस समय भी इस बाइक को लोगों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इतना ही नहीं तभी से यूथ के मन में इस बाइक का खरीदने की जिज्ञासा और बढ़ गई है.
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कंपनी इस मोटरसाइकिल को अगले माह तक लॉन्च कर देगी. बता दें सुजुकी भारत में इस बाइक का निर्माण नहीं करेगी बल्कि इसे कम्प्लीटली नॉकडाउन मतलब की आयात कर भारत में बेचेगी. कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 8 लाख रुपए के करीब आएगी. भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद जीएसएक्स-एस750 स्ट्रीट फाइटर का सीधा मुकाबला कावासाकी जेड900, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल, यामाहा एमटी-09 और डुकाटी मॉन्स्टर 821 से होगा.