बैसाखी पर्व पर कटनी में 31 मार्च को शाम 7 बजे पंजाबी लोकगीत एवं नृत्य पर केन्द्रित लोकरंग महोत्सव आयोजित किया जाएगा। पंजाबी एसोसियशन जबलपुर के अध्यक्ष श्री चन्द्र कुमार भनोट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में श्री सुखवीर सिंह के निर्देशन में दीप फोक डांस वेलफेयर अकादमी द्वारा पंजाबी लोकगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति होगी।
पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक श्री इन्द्रजीत सिंह खनूजा ने बताया है कि पंजाबी साहित्य अकादमी, पंजाबी बिरादरी मल्टीपरपज सोसायटी एवं सनातन धर्म पंजाबी मण्डल कटनी के संयुक्त तत्वावधान में माधव नगर में लोक महोत्सव होगा। कैल्डरीज इंडिया रिफैकटीग के वाइस प्रेसीडेंट श्री सत्येन्द्र कुमार एवं एस.पी. कटनी विशिष्ट अतिथि होगे। श्री इन्दर कुमार बिरमानी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें।