मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर को आज यहां सोलन जिला ट्रक ऑप्रेटर यूनियन दाड़लाघाट ने 5 लाख रुपये तथा हिमाचल प्रदेश अध्यापक संघ के सदस्यों ने राज्य समन्वयक श्री कमल राणा के नेतृत्व में 7,77,777 रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किया।
श्री जय राम ठाकुर ने दोनों संघों के सदस्यों का इस पुनित कार्यों के लिए अंशदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह राशि गरीब व जरूरतमंदों लोगों को दुख के समय में सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल, पूर्व विधायक श्री गोविन्द राम, अखिल भारतीय ट्रक यूनियन के महासचिव श्री नरेश शर्मा, सोलन जिला ट्रक ऑप्रेटर यूनियन के अध्यक्ष श्री रतन मिश्रा, सचिव श्री रतन सिंह पॉल और अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।