Home फैशन आइब्रो को काला और घना बनाता है कैस्टर आयल….

आइब्रो को काला और घना बनाता है कैस्टर आयल….

14
0
SHARE

आइब्रोज़ हमारे चेहरे की खूबसूरती को निखारने में बहुत ही अहम रोल निभाते हैं. जिनकी आइब्रोज पतली और हल्की होती हैं, तो उनके चेहरे का लुक कुछ अजीब सा लगता है. घनी और काली आईब्रो किसी भी लड़की के चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. अगर आपकी आइब्रोज पतली या हल्की हैं, तो आज हम आपको आइब्रो को घना बनाने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1- पतली और हल्की आइब्रो को घना बनाने के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करें. कैस्टर आयल आइब्रो की ग्रोथ को बढ़ाता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए नियमित रूप से रात में सोने से पहले 2 से 3 मिनट तक  कैस्टर ऑयल लेकर अपनी आइब्रोज की मसाज करें. सुबह उठने पर चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी आइब्रोज काली और घनी हो जाएँगी.

2- दूध के इस्तेमाल से भी आप अपनी आईब्रो को घना बना सकती हैं. दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन मौजूद होते हैं. जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में सहायक होते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए  रात में सोने समय कॉटन को दूध में डूबा कर अपनी आईब्रो के आसपास लगा ले. सुबह उठने पर इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here