भारत में सुपबाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने नई निंजा 400 बाइक को 4.69 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में लांच कर दिया है. इस नई बाइक में कावासाकी ने नया स्टाइल दिया है जो कि कंपनी की फ्लैगशिप निंजा एच2 बाइक और इसी सीरीज की अन्य बाइक्स से प्रेरित है. Ninja 400 बाइक को कावासाकी ने हरे रंग में पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इस बाइक के इंजन को भी पहले ज्यादा पावरफुल किया है जिससे यह बाइक और भी बेहतर हो गई है.
इंडिया कावासाकी मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर युताका यामाशिता ने लांच पर कहा कि निंजा 300 को मुख्य रूप से बिगनर्स के लिए और निंजा 650 को अनुभवी राइडर्स के लिए बनाया गया है. निंजा 400 उनके लिए है जो 300 और 650 सीसी के बीच स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के इच्छुक हैं. अगर इंजन की बात की जाए तो इस नई बाइक में 399सीसी पैरेलल ट्विन इंजन लगा है जो कि 10,000 आरपीएम पर 49 पीएस की पावर और 8,000 आरपीएम पर 38 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका वजन 173 किलोग्राम है. इसमें 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
नई बाइक का टेललाइट डिजाइन 2016 Ninja ZX-10R से इंस्पायर्ड है. इसमें निंजा 650 जैसा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. Ninja 400 को नए ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है जो कि निंजा 300 से हल्का है.कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में 41एमएम के फ्रंट फॉर्क्स, अजस्टबल रियर मोनोशॉक और बड़ा 310 एमएम फ्रंट डिक ब्रेक दिया गया है. जिससे इस बाइक को तेज रफ्तार पर भी अासानी से कंट्रोल किया जा सकता है.