केन्द्रीय कोयला मंत्री का मुख्यमंत्री श्री चौहान को आश्वासन
प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की विष्णुपुरी और मोआरी की बन्द खदानों में खनन फिर से शुरू किया जायेगा। यह आश्वासन आज केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को नई दिल्ली में इस संबंध की गई मुलाकात के दौरान दिया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विष्णुपुरी और मोआरी खदानों का कार्य सुरक्षा की दृष्टि से बन्द किया गया था जिसको कड़ी सुरक्षा के तय मानकों को ध्यान में रखकर पुनः शुरू किया जायेगा। इससे कोयला खदानों के अस्थायी कर्मचारियों और उनसे जुड़े परिवारों को लाभ होगा। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री द्वय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और थावरचंद गहलोत मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि जमुनिया खदान, जिसको वर्ष 2015 में प्रारम्भ किया गया था, का कार्य ठीक से नहीं चल रहा है। श्री चौहान ने कार्य को गति देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने धनकशा खदान, जिसका भूमि पूजन 2013 में हो चुका है, का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की भी मांग की। श्री चौहान ने कहा कि कोयला खदानों से तीव्र गति से कार्य होने पर खदानों के अस्थायी कर्मचारी को बाहर स्थानांतरित नहीं किया जायेगा एवं खदानों से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े परिवारों को रोजगार की कमी नहीं आयेगी।