Home फिल्म जगत दबाव में घुटने टेकने की बजाए, आगे बढ़ना ही एकमात्र रास्ता है:...

दबाव में घुटने टेकने की बजाए, आगे बढ़ना ही एकमात्र रास्ता है: टाइगर श्रॉफ…

10
0
SHARE

अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने कहा कि अपने चार साल के करियर में उन्होंने महसूस किया कि फिल्म जगत के दबाव में घुटने टेकने की बजाए, आगे बढ़ना ही एकमात्र रास्ता है. दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे ने कहा कि उन्हें अपनी पहचान बनाने की कोई जल्दी नहीं है.

टाइगर ने कहा, ‘‘दबाव की वजह से मैं और तेजी से सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश कर रहा हूं. मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं इस स्थिति में हूं कि मुझे यह स्वीकार्यता मिली है और( मैं यह कह सकता हूं कि) मेरी खुद की एक पहचान है, मैं केवल जैकी श्रॉफ का बेटा नहीं हूं. मैंने यही लक्ष्य तय किया है, कि अपनी खुद की पहचान बनाऊं.

28 साल के अभिनेता ने कहा, ‘‘ मैं उन्हें प्रेरित करना चाहता हूं जिन्हें प्रेरित नहीं किया गया है. मैं लोगों की भावनाओं को झकझोड़ना चाहता हूं. मैं क्रांति लाना चाहता हूं. मैंने लोगों में एक चिंगारी भरी है. मेरे ज्यादातर प्रशंसक बच्चे हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here