ऊना। एसआईयू टीम ने रामपुर में चूरा पोस्त की खेप के साथ बाइक सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब 18 किलो 402 ग्राम चूरा पोस्त बरामद की है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान पवन कुमार निवासी रामपुर और अमर सिंह निवासी बैहली मोहल्ला के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम ने मंगलवार देर रात को रात्रि गश्त के दौरान चंद्रलोक कॉलोनी रामपुर में नाका लगाया था। पुलिस टीम ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति घबरा गए और मौके से फरार होने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस को शक हुआ। बाइक पर रखे एक प्लास्टिक के बोरू की तलाशी लेने पर करीब 18 किलो 402 ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी पहचान पवन कुमार व अमर सिंह के रूप में बताई। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पवन कुमार निवासी रामपुर व अमर सिंह निवासी मोहल्ला बैहली को चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।