पत्नी : अजी सुनते हो…..मैं मार्केट जा रही हूँ, आपको कुछ चाहिए?
पति : हाँ, मुझे जीवन का सही अर्थ चाहिये…जीवन की सार्थकता क्या है वो चाहिए.
मुझे आत्मा और परमात्मा का संवाद करवाना है,
जिसमें से मुझे मेरा अस्तित्व चाहिए, मुझे मोक्ष का आनंद चाहिए.पत्नी (गंभीर स्वर में) : Blender’s Pride या Signature?